Lucknow Airport: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 की सुंदरता बीते कुछ दिनों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में आईपीएल टीम के कोच जोंटी रूट्स ने तारीफ की थी. लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कमेंट्री करने भारत आए केविन पीटरसन ने उसकी तस्वीरें शेयर करते हुए तारीफ कर दी है.


केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह लखनऊ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया है. अब उनके इस पोस्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने केवीन पीटरसन के पोस्ट को रिट्वीट कर जवाब दिया है.



सीएम योगी ने पूर्व क्रिकेटर का पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'नए भारत' का 'नया यूपी' सुरक्षा एवं समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है. धन्यवाद!'


Lok Sabha Elections 2024: BJP पर भड़के राजा भैया के पिता, कहा- '5 साल मुस्लिम तुष्टिकरण करने के बाद...'


पूर्व क्रिकेटर ने किया था ये पोस्ट
गौरतलब है कि केविन पीटरसन ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 की तस्वीर साझा करते हुए तारीफ की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'यह मोहक फूलों का रास्ता लखनऊ के एकदम नए एयरपोर्ट टर्मिनल का है. यह वाकई विश्वस्तरीय है. इस खूबसूरत राज्य उत्तर प्रदेश के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है.'


उन्होंने आगे लिखा था- 'मुझे भरोसा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को इसपर गर्व होगा. भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.' बता दें कि उन्होंने अपने पोस्ट में जिस फूलों की गली का जिक्र किया है, उसे फिरोजाबाद के कांच के काम से निखारा गया है. हाथों से बनाए गए इन फूलों को बसंत बहार थीम पर सजाया गया है. इस पोस्ट को अब तक 39 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.