Yogi Adityanath Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुख्यमंत्री को तीन दिनों के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले सीएम योगी को दो अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर भी धमकी मिली थी. मुख्यमंत्री को उड़ाने का धमकी भरा मैसेज मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है. मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराया गया है.


लखनऊ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला व्हाट्सएप मैसेज मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.


इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को यूपी चुनाव (UP Election) से पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद आरोपी को गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने गिरफ्तार कर लिया था. आगरा जेल में बंद आरोपी सोनू को गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत गिरफ्तार कर लाई और न्‍यायालय में पेश किया. जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया. धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी (Bhim Army) का नेता था. सोनू 'लेडी डॉन' के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा था. इस अकाउंट से उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.


ये भी पढ़ें-


Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे में बीजेपी विधायक का नाम, MP लल्लू सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, अब अखिलेश यादव ने साधा निशाना


Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, महेश शर्मा बोले- जनता रखे विश्वास, होगी और कठोर कार्रवाई