Yogi Adityanath News: पश्चिमी बंगाल में राम नवमी का जुलूस निकालने के दौरान हुई झड़प को लेकर सियासत गरमा गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर पश्चिमी बंगाल की सरकार और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में सनातन आस्था को आहत करने की कोशिश की जा रही है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा नीति की भी जमकर तारीफ की और कहा कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारों ने सुरक्षा का बेहतर माहौल देने के काम किया है और देश व दुनिया के सामने सुरक्षा का नया मॉडल रखा है. 


सीएम योगी ने साधा निशाना
सीएम योगी ने रामनवमी को लेकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अभी राम नवमी का आयोजन संपन्न हुआ है. भाजपा शासित सभी राज्यों में राम नवमी के उत्सव और शोभायात्राएं सकुशल संपन्न हुईं लेकिन, अपनी तुष्टिकरण की नीति के लिए कुख्तात पश्चिम बंगाल की TMC की सरकार के कारण वहां राम नवमी की शोभायात्राओं पर हमले हुए हैं, यानी सनातन आस्था को आहत करने की किस हद तक की कुचेष्टाएं हो रही हैं, यह एक बार फिर से वहां देखने को मिला है. 



मुख्यमंत्री ने कहा, हमें नहीं भूलना चाहिए की सुशासन की पहली शर्त कानून का शासन है और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने देश में और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी सुरक्षा का बेहतर माहौल देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी जी नेतृत्व में इस देश में जो सुरक्षा का माहौल हुआ है वो अभिनंदनीय है. आधी आबादी तो पूरी तरह मोदी जी के सुरक्षा के मॉडल को अंगीकृत कर रही है. दुनिया के सामने भारत ने सुशासन का मॉडल दिया है. 


बता दें कि पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक बार फिर से झड़प हो गई थी, जिसमें 20 लोग घायल हुए. इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई. बीजेपी ने पुलिस पर रामभक्तों को सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया तो वहीं टीएमसी और कांग्रेस इसके पीछे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं.


डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में उतरी बेटी अदिति यादव, मैनपुरी में मां के लिए मांगे वोट, लोगों से कही ये बात