उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरकाशीस स्थित सिल्क्यारा टनल से सुरक्षित लौटे 8 श्रमिकों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.  सीएम ने सभी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया.


सुरंग में 12 नवंबर को फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के जटिल अभियान के बाद मंगलवार को बचाया गया. बचाये गये श्रमिकों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.






बता दें श्रमिकों में सबसे ज्यादा 15 झारखंड के रहने वाले हैं जबकि आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच ओडिशा और बिहार, पश्चिम बंगाल के तीन, दो-दो उत्तराखंड और असम तथा एक हिमाचल प्रदेश का निवासी है.


Exit Polls के बाद BSP की उम्मीदों पर फिरा पानी! अब नई रणनीति पर काम करेंगी मायावती?


CM योगी ने किया ट्वीट
मुलाकात के संदर्भ में सीएम ने ट्वीट किया- उत्तराखण्ड की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल से सभी श्रमिक बंधुओं की सकुशल वापसी सुखद है. टनल से सुरक्षित निकाले गए उत्तर प्रदेश के श्रमिक भाइयों से आज लखनऊ में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना.






उन्होंने लिखा- केंद्र और उत्तराखण्ड सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि सभी श्रमिक जन सुरक्षित अपने परिजनों के साथ हैं. प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से धन्यवाद!