लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री कई बड़े सितारों के साथ बैठक कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की है. सीएम योगी ने अभी दो दिनों पहले ये फ़ैसला किया था. जिसका देश भर में स्वागत हुआ है. आज हो रही बैठक में फ़िल्मी दुनिया से जुड़े कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इनमें से कुछ लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं तो कुछ लोग सीएम योगी के साथ मौजूद हैं.


इस बैठक में फिल्म सिटी के लिए जगह का फैसला होना है. फिलहाल, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने अपने अपने प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं. नोएडा में पहले से ही एक फ़िल्म सिटी है. देश के कई राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल यहीं से काम करते हैं. इसीलिए हो सकता है कि नई फ़िल्म सिटी नोएडा में न बने.





यमुना एक्सप्रेसवे के पास ज़ेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन रहा है. संभावना है कि नई फ़िल्मसिटी उसी इलाक़े में बने. विकल्प के तौर पर ग्रेटर नोएडा में नाइट सफ़ारी वाली जगह भी सुझाई गई है. आख़िरी फ़ैसला सीएम योगी आदित्यनाथ को करना है. लेकिन फिल्म सिटी कहां बनेगी इसका अंतिम फैसला बैठक के बाद होने की संभावना है.


ये भी पढ़ेंः


काशी को विकास का मॉडल बनाना चाहती है योगी सरकार, जानिए क्या है प्लान

मुरादाबादः बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण, अब तक 129 लोगों की मौत