UP News: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच सर संघ चालक मोहन भागवत मथुरा के दौरे पर हैं. मथुरा में ही उनकी मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई है. दोनों के बीच के परखम में यह मुलाकात हुई है. अब इन दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. 

दरअसल, यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब बीते लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन ने कमाल कर दिखाया है. राज्य की 80 में से 43 सीटों पर गठबंधन ने जीत दर्ज की है. वहीं बीते एक दशक में यूपी में यह बीजेपी की सबसे बड़ी हार है. इस हार के बाद अब राज्य में उपचुनाव हो रहे हैं. 

राज्य में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव का ऐलान हो गया है और बीजेपी का एक बार फिर से मुकाबला उसी गठबंधन की चुनौती से है. इस वजह से अब इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. यह मुलाकात इसलिए और अहम हो जाती है क्योंकि बीते हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जिसमें कहा गया कि बीजेपी के लिए आरएसएस ने जमीन तैयार की.

संगठन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है बैठकसूत्रों की माने तो इस बैठक में उपचुनाव के साथ ही फिर से बीजेपी की उत्तर प्रदेश में जड़ें मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी. हरियाणा की तर्ज पर एक बार फिर आरएसएस यूपी में भी संगठन को धार देने की तैयारी कर रहा है. ये मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन और राज्य के संगठन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है

महाकुंभ से पहले महाराजा हर्षवर्धन की मूर्ति शिफ्ट किए जाने पर सियासी बवाल, सपा ने किया 'शुद्धिकरण'

बता दें कि बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सदस्यता अभियान के बाद बूथ स्तर के अध्यक्ष का चुनाव होगा. यानी संगठन के मुद्दे पर भी इस मुलाकात के दौरान चर्चा होने की संभावना है.