मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के गोंडा में 450 रुपये करोड़ की लागत से 65.61 एकड़ में बने एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद सीएम योगी ने जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही सीएम योगी ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देशहित में तीनों कृषि कानून वापस लिए गए हैं. 2017 से पहले यूपी में किसानों के हाल बेहाल थे.


'आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा'
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "चीन, यूरोप, अमेरिका समेत दुनिया के कई देश कोरोना से बेहाल हो गए, लेकिन भारत के लोगों की आस्था के आगे कोरोना परास्त हो गया. सीएम योगी ने कहा कि हमारे कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ. पिछली सरकार राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले लोगों के मुकदमों को वापस लेती थी. बीजेपी की सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है." 


'जिन्ना के अनुयायी गन्ने की मिठास नहीं समझेंगे'
अखिलेश यादव में तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये जिन्ना के अनुयायी गन्ने की मिठास को क्या समझेंगे. पहले बुआ और बबुआ विकास का काम नहीं करवाते थे. गरीबों को पहले भी बिजली, शौचालय और घर दिए जा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. पहले लोगों को राशन नहीं मिलता था लेकिन हमारी सरकार गरीबों को राशन उपलब्ध करवा रही है.


 







एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में 450 करोड़ की लागत से 65.61 एकड़ में विस्तृत 350 के.एल.डी. प्रतिदिन क्षमता के एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया. साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/चेक भी बांटे.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आज हरदोई में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की रैली, बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाई ये रणनीति


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज महोबा में भरेंगी हुंकार, पार्टी ने प्रतिज्ञा रैली में किया भारी भीड़ आने का दावा