UP News: जापान (Japan) के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद भारत में भी कई दिग्गज नेताओं ने पूर्व पीएम की मौत पर शोक जताया. वहीं यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी उनके निधन पर शोक जताया. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में लिखा, "भारत-जापान मैत्री को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों और जापान वासियों के साथ हैं. परमपिता दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, ॐ शांति!"



डिप्टी सीएम का ट्वीट
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा, "जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे जी की नृशंस हत्या की दुखद सूचना से हतप्रभ हूं. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, यह घटना अत्यंत निंदनीय और कायराना है. तथागत भगवान बुद्ध से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें."



Moradabad News: मुरादाबाद में 'मुर्दे' को सता रहा अपनी जान का खतरा, जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर बताई ये बात


यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने शोक संदेश में कहा, "भारत-जापान के बीच मैत्री संबंधों को प्रगाढ़ करने हेतु अहम भूमिका निभाने वाले भारत के अभिन्न मित्र और भारत-जापान एसोसिएशन के अध्यक्ष, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे जी का निधन अत्यंत दुखद है. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति एवं परिजनों व समर्थकों को संबल प्रदान करें."



अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए कातिलाना हमले की विश्व स्तर पर घोर निंदा की जानी चाहिए. असहमति और नाखुश होने का तात्पर्य ये नहीं है कि लोग हिंसक हो जाएं."



दरअसल, शुक्रवार को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे देश के नारा शहर में एक सभा को सबोंधित कर रहे थे. तभी अचानक से पीछे से आकर एक हमलावर ने गोली चला दी. उन्हें जल्द ही हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी वहां मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर! क्या द्रौपदी मुर्मू को करेंगे समर्थन?