Ayodhya News: 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. 22 जनवरी के इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या नव्य और दिव्य अयोध्या पूरी तरीके से सजाई संवारी जा रही है. इसका एक स्वरूप 30 दिसंबर को भी देखने को मिलेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर आएंगे. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. वहीं पीएम करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

Continues below advertisement

सीएम योगी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में चार प्रमुख मार्ग (राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ) को आकर्षक ढंग से पुष्पों से सजाया जाए. इस दौरान फुटपाथ पर सुंदर फूलों वाले गमलों से साज सज्जा की जाए. साथ ही राम पथ के फुटपाथ व मुख्य कैरेज वे के बीच में आकर्षक रेलिंग लगाई जाएं. चारों प्रमुख मार्गों पर लाइट और फसाड के कार्य एक हफ्ते में ही पूरे कर लिए जाएं. इसमें पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए. 

UP Bypoll 2024: BJP विधायक की सदस्यता रद्द, यूपी में खाली हुई 2 विधानसभा सीट, फिर होगी सियासी जंग

Continues below advertisement

सीएम योगी का निर्देशसीएम ने अधिकारियों को कहा कि अयोध्या विश्व स्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में नजर आनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने  निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आगामी अयोध्या दौरे को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ग्रैंड रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाए. हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्म पथ की भी सजावट आकर्षक होनी चाहिए और एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाय जिस प्रकार सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है. 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाय और उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाएं. एनएचआई बाईपास मार्ग के डिवाइडर पर जो सजावट की जा रही है, उनमें बेहतर शाइनिंग दिखाई देनी चाहिए. अयोध्या में कही भी सड़कों पर धूल और गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए. अयोध्या में प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पवर्षा करके किया जाए. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर गेट बनाये जाएं और उन्हें बेहतर ढंग से सजाने की व्यवस्था की जाए.