UP Politics: मैनपुरी (Mainpuri) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज एक तीर से दो निशाने साधे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  (Jyotiraditya Scindia) के पिता माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया. दूसरी तरफ मैनपुरी की जनता को 400 करोड़ से ज्यादा रुपए की सौगात दी. बीजेपी की कोशिश मिशन 2024 को पूरा करने के लिए मजबूत समाजवादी गढ़ मैनपुरी पर कब्जा करने की है. नगर निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद बीजेपी गदगद है. मैनपुरी की 10 नगर निकाय में 7 सीटों पर कमल खिला है. उपचुनाव में बाजी हाथ से निकलने के बावजूद बीजेपी का फोकस मैनपुरी पर है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए राजनैतिक तौर पर मरुस्थल रही मैनपुरी सीट पर कमल खिलाने की कोशिश है.

मैनपुरी को 411 करोड़ की 63 परियोजनाओं की सौगात

यही वजह है कि 411 करोड़ की 63 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ. कार्यक्रम स्थल के लगे बाहर लगे होर्डिंग और बैनर से पार्टी की प्रतिबद्धता जताने की कोशिश की गई. बीजेपी सधी हुई रणनीति के साथ मैनपुरी पर फोकस कर रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाने पर काम चल रहा है. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता की शिक्षाओं को याद कर भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि शरीर मिट जाता है लेकिन आत्मा अमर रहती है.

 गोरक्षपीठ और ग्वालियर राजघराने के पुराने संबंध-योगी

उन्होंने मैनपुरी की धरती से सिंधिया परिवार का संबंध, विदेशी हमलावरों को भगाने में की भूमिका और नाथ परंपरा से जुड़ाव का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी माधवराव सिंधिया के केंद्रीय मंत्री रहते हुए किए गए कामों को याद किया. उन्होंने दावा किया कि गोरक्षपीठ और ग्वालियर राजघराने के पुराने संबंध रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि अफगानियों और विदेशी हमलावरों से भारत की भूमि को मुक्त कराने में सिंधिया राजघराने की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

बता दें कि कद्दावर नेता माधवराव सिंधिया का प्लेन 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी में भोगांव के पास हादसे का शिकार हो गया था. दर्दनाक हादसे में माधवराव सिंधिया समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. माधवराव सिंधिया की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. ग्वालियर समेत कई इलाकों से मैनपुरी पहुंचे सिंधिया परिवार के लोगों ने माधवराव सिंधिया की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

उन्होंने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ और उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया. सिंधिया परिवार से जुड़े लोगों ने कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश में बड़े भाई और छोटे भाई जैसा रिश्ता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्यक्रम के बाद दोनों राज्यों में और प्रगाढ़ता आएगी. 

New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'जब राष्ट्रपति का चुनाव था तब...'