Maha Kumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. 12 फरवरी को महाकुंभ मेले का पांचवा अमृत स्नान होना है. ऐसे में पांचवें शाही स्नान से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए महाकुंभ की भव्यता के बारे में कहा है.
महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने बयान देते हुए कहा कि, 'कोई भी निर्माण बिना तोड़े-फोड़े नहीं होता है. जो लोग कुछ नहीं कर पाए हैं, आज वो महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. कह रहे हैं महाकुंभ में वीआईपी दर्शन हो रहे हैं. वहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है. न जाति का भेद है न पंथ का भेद है. 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालु वहां स्नान कर चुके हैं. भारत और चीन के अलावा इतनी आबादी किसी देश की नहीं है. नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर वीवीआईपी सुविधाओं का उपभोग किया है.'
सीएम ने कहा 'उन्होंने (विपक्ष) आने वाली पीढ़ी को भी सुविधाएं देने का प्रयास किया. वे ऐसा सोचते हैं जैसे देश उनकी बपौती हो. ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं.'
समाजवादी पार्टी के लोग अनर्गल बोलते हैं- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकमहाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से आ रही प्रतिक्रियाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान भी सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, समाजवादी पार्टी के लोग अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं. हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
उन्होंने कहा 'महाकुंभ की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.हमारी सरकार सबसे अच्छी व्यवस्थाएं कर रही है और लगातार उसमें सुधार भी कर रही है.'
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित