CM Yogi Adityanath Etah Visit: एटा में 16 अक्तूबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दौरे की पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जवाहर तापीय विद्युत परियोजना (Jawahar Thermal Project) परिसर में मुख्यमंत्री के लिये हेलीपैड का निर्माण जारी है. सुरक्षा के लिए पीएसी की तीन कंपनी और आस पास के जनपदों से पुलिस को मंगाया गया है. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सड़कों की साफ सफाई का काम रात में भी किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर सुबह 9.55 बजे जवाहर तापीय विद्युत परियोजना के परिसर में उतरेगा. हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला मलावन जाएगा. मलावन में मुख्यमंत्री जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एटा दौरा आज

निरीक्षण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन की योजनाओं का लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करना शामिल है. कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों को निर्देश देंगे.

बीजेपी नेताओं, वरिष्ठ नागरिकों से करेंगे संवाद

बीजेपी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों से भी मुख्यमंत्री योगी संवाद करेंगे. दौरे के अंत में मुख्यमंत्री एटा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 3 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा. मुख्यमंत्री के आने की खबर पाकर बीजेपी नेताओं में उत्साह है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत करने की तैयारी की है. 

BHU News: फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी, वीसी आवास के सामने करेंगे 'बुद्धि शुद्धि हवन'