लखनऊ, एबीपी गंगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया कि यूपी की सीमा में दाखिल होते ही श्रमिकों को भोजन-पानी दिया जाना चाहिए. उन्होंने यूपी की सीमा से लगे इलाकों के साथ-साथ टोल प्लाजा एक्सप्रेस-वे और प्रमुख चौराहों पर भी प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि इसके अलावा श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें सुरक्षित व सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भी भूखा न रहे। कम्युनिटी किचन के माध्यम से सभी जरूरमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाए।

बतादें कि योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डल में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आगमन, तत्पश्चात प्रवासी कामगारों को बस द्वारा उनके गृह जनपद भेजे जाने की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करें।

प्रवासियों के लिए निशुल्क ट्रेन व बस की व्यवस्था सीएम योगी ने कहा कि प्रवासियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से निशुल्क ट्रेन व बस सेवा की व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि ने पैदल या किसी दूसरे वाहनों से यात्रा ना करें।

यूपी में पहुंचे 14 लाख प्रवासी मजदूर योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में अब तक 838 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से 14 लाख से अधिक प्रवासी कामगार पहुंच चुके हैं। अगले दो दिन में 206 ट्रेन और आएंगी। इस प्रकार 1,044 ट्रेनों की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सड़क परिवहन निगम की 12 हजार बस प्रवासी कामगारों को उनके गृह जनपद पहुंचा रही हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रत्येक जिलाधिकारी के निवेदन पर 200 बसों की व्यवस्था की है। इस प्रकार सभी 75 जनपदों में जिलाधिकारियों को कुल 15 हजार बस अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराई गई हैं।