CM Yogi Kanya Pujan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र (वासंतिक) नवरात्र की नवमी तिथि पर आज रविवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया. नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया.
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये. उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया. दुर्वा से उनका अभिषेक किया, माला पहनाई. चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने अन्न क्षेत्र में सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी. पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा. कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया.
सीएम योगी के अलावा अन्य रहे उपस्थितपूजन के दौरान काशी से पधारे जगद्गुरु स्वामी संतोष दास, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ सहित कई संत व मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित रहे. कन्या पूजन से पहले प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की. इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से राम नवमीं देश व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी.
सीएम ने एक्स पर लिखा, "भारत के सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा में 'मातृ शक्ति' के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव कितना प्रगाढ़ है, उसका उत्कृष्ट रूप हम सभी को वासंतिक नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के रूप में देखने को मिलता है. जगज्जननी माँ भगवती के श्री चरणों में नमन एवं प्रदेश वासियों को 'श्री राम नवमी' की हृदय से बधाई."
ये भी पढ़ें: नए वित्तीय वर्ष में लखनऊ नगर निगम की हुई बल्ले-बल्ले, कुछ ही घंटों आया दो करोड़ से अधिक टैक्स