Rajasthan CM Oath Ceremony:  राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम- दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने पद की शपथ ली. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले भजनलाल शर्मा अब राजस्थान के नए मुखिया होंगे. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है. भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम को शपथ लेने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अब राज्य का तेजी से विकास होगा. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के शपथ ग्रहण करने के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर की और कहा, 'श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई! आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान समग्र विकास एवं सुशासन के नए आयाम स्थापित करेगा.'

वहीं दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के डिप्टी सीएम की शपथ लेने पर सीएम योगी ने कहा, 'श्रीमती दिया कुमारी जी एवं श्री प्रेमचंद बैरवा जी को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई! आप दोनों के सफल व उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत मंगलकामनाएं!'

शपथ समारोह में सीएम योगी भी हुए शामिल

बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने आज शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह में ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. उनके अलावा यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी समारोह में हिस्सा लिया. भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. वो राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक हैं. 

बीजेपी ने इस बार राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. जिसके बाद पार्टी को इन चुनावों में ज़बरदस्त जीत हासिल हुई. बीजेपी ने 199 में से 115 सीटों पर जीत हासिल की और कांग्रेस पार्टी 69 सीटों पर ही सिमट गई. बीजेपी ने जब भजनलाल शर्मा को सीएम बनाने का एलान किया तो शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि उन्हें इतना बड़ा पद मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में नहीं थम रहा जंगली-जानवरों का आतंक, 11 लोगों की गई जान