CM Yogi On Diwali 2023: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव में दिवाली मनाई. इससे पहले सीएम अयोध्या पहुंचे थे. जहां आज दीपावली के दिन हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान और राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन और पूजन किया. इसके बाद वह गोरखपुर पहुंचे. जहां से वह वनटांगिया गांव में दीपावली मनाने गए. 


इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव को करोड़ों के विकास की सौगात भी दी है. उन्होंने वनटांगिया गांव में 153 करोड़ लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गोरखपुर की जनता को दीपावली का शुभकामनाएं दी और दीपोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि गोरखपुर, वनटांगिया और उत्तर प्रदेश को अयोध्या की तरह ही सजाया और विकसित किया जा रहा है.






"यही रामराज्य है"


सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिवाली के इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. अभी-अभी मैं अयोध्या से ही आ रहा हूं. अयोध्या के दीपोत्सव को आप सभी ने देखा और अवलोकन किया होगा. जैसे अयोध्या सज और संवर रही है, ठीक उसी तरह गोरखपुर, वनटांगिया और उत्तर प्रदेश को भी संवारा और विकसित किया जा रहा है और यही रामराज्य है और यही दीपोत्सव है. दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर, बुराई से अच्छाई की ओर, अधर्म से धर्म की ओर, नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर, अन्याय से न्याय की ओर ले जाने की प्रेरणा प्रदान करता है.


 






सीएम ने और क्या कहा?


उन्होंने आगे कहा कि कोई सोच सकता था पिपराइच में चीनी मिल चल सकती है, कोई सोच सकता था कि फर्टीलाइजर का कारखाना चल सकता है. क्या कभी किसी ने सोचा था कि हमारे अस्पतालों और विश्वविद्यालयों का इतना अच्छा विकास होगा. यह सब हो रहा है और यह 'रामराज्य' की कल्पना है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार काम कर रही है.


यह भी पढ़ेंः 
Deepotsav 2023: राम की पैड़ी में दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अयोध्या में मनाया गया दीपोत्सव