उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संत कबीर के नाम पर वस्त्र और परिधान पार्क स्थापित करने का फैसला लिया है. मंगलवार को सीएम योगी ने इस संबंध में लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें संतकबीरनगर टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क योजना की समीक्षा की गई. 

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निजी निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए वस्त्र एवं परिधान पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पादकों की समृद्ध धरोहर वाला राज्य है. प्रदेश में इस समृद्ध विरासत का इस्तेमाल कर वैश्विक कपड़ा बाजार में मजबूत स्थित हासिल करने की क्षमता है. 

यूपी में वस्त्र और परिधान पार्क बनाने का फैसला

सीएम योगी ने इस बैठक में कहा कि वर्तमान समय में में वस्त्र एवं परिधान का वैश्विक बाजार साल 2030 तक 2.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि संत कबीर के श्रम, सादगी और आत्म निर्भरता के आदर्शों से प्रेरित ये योजना निवेश, उत्पादन और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी, जो परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाएगी. 

Continues below advertisement

आंकड़ों के मुताबिक़ यूपी भारत के शीर्ष कपड़ा और परिधान निर्यातकों में से एक हैं. साल 2023-24 में राज्य ने लगभग 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सामान का निर्यात हुआ. जो देश के कुल कपड़ा निर्यात का 9.6 फीसद है. दो राज्य की जीडीपी में 1.5 प्रतिशत का  योगदान देता है. 

राज्य में लगभग 22 लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से इस रोज़गार से जुड़े हुए हैं. जिनमें वाराणसी, मऊ, भदोही, मिर्जापुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर और मेरठ जैसे पारंपरिक क्लस्टरों की अहम भूमिका है. अब तक निवेश सारथी पोर्टल पर 659 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिनके लिए 1642 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. 

प्रदेश में रोजगार का सृजन होगा

इसके लिए प्रदेश में करीब 15,431 करोड़ रुपये के निवेश की जरुरत होगी, जिसकी वजह से 1,01,768 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. हरेक पार्क न्यूनतम 50 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा और इनमें प्रसंस्करण उद्योगों के लिए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना अनिवार्य होगी.

साथ ही बटन, ज़िपर, लेबल, पैकेजिंग और वेयरहाउस जैसी सहायक इकाइयों के विकास की भी व्यवस्था की जाएगी. जिसमें सरकार सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति जैसे प्राथमिकता वाले बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करेगी. सीएम योगी ने भरोसा जताया कि संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क योजना न केवल बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार लाएगी.