UP Politics News: बीजेपी के स्थापना दिवस (Foundation Day) के अवसर पर लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी का झंडा फहराया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. झंडारोहण के बाद इन सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी के (Narendra Modi) संबोधन को अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं साथ बैठकर सुना.


इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी का स्थापना दिवस सभी कार्यकर्ता धूमधाम से मना रहे हैं. प्रत्येक बूथ पर झंडारोहण के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सामाजिक समरसता सप्ताह बनाया जा रहा. बीजेपी इस दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. सामाजिक समरसता सप्ताह में हम सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. जो अनुसूचित जाति समाज के भाई-बहन हैं उनको पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे.


केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के भाषण पर कही यह बात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज पीएम मोदी ने यही संदेश दिया कि हमें केवल चुनाव नहीं जीतना बल्कि देश-प्रदेश वासियों का दिल जीतना है, उनकी सेवा करनी है. बीजेपी की स्थापना के जब 50 वर्ष पूरे होंगे हमें उसका लक्ष्य हासिल करना है. जब देश की आजादी के 100 वर्ष होंगे उसका लक्ष्य प्राप्त करना है. हमे यह चुनाव नहीं बल्कि हमें हिंदुस्तान के एक-एक मतदाता, एक-एक नागरिक का दिल जीतना है. उसी दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं. आज भगवान हनुमान का जन्मोत्सव है जिस तरह से हनुमान जी,  श्रीराम काज के लिए समर्पित रहते थे उसी तरह बीजेपी समर्पित है. 


भूपेंद्र चौधरी ने दीवार पर बनाया कमल का फूल
स्थापना दिवस के अवसर पर बीजेपी ने दीवार लेखन का कार्यक्रम भी किया.  इसके तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नरही क्षेत्र में पहुंचे और दीवार लेखन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने दीवार पर कमल का फूल बनाकर उसके नीचे लिखा 'एक बार फिर से बीजेपी सरकार'. भूपेंद्र चौधरी ने इस दौरान कहा कि हमारी पार्टी की जो प्रतिबद्धता है उसको दोहराते हुए अपना पूरा रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाएंगे और अपील करेंगे कि एक बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी  की केंद्र सरकार बने.


ये भी पढ़ें-


In Pics: सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ दिखे BJP सांसद, कोई सियासी संकेत तो नहीं?