Lucknow News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर दिए गए विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. मुरादाबाद में रामगोपाल ने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चित सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह की जाति का जिक्र करते हुए टिप्पणी की, जिसे जातिवादी करार दिया जा रहा है. इस बयान के बाद सपा और रामगोपाल यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर आ गए हैं. 

इस मामले पर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है. यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है. इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी."

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की प्रतिक्रिया

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान केवल व्योमिका सिंह का ही नहीं बल्कि भारत की हर बेटी का अपमान है. जाति के आधार पर हमारी वीरांगना का अपमान कर समाजवादी पार्टी ने अपनी नीच मानसिकता और महिला विरोधी सोच को उजागर करने का काम किया है. यह नया भारत है जहां पहचान जाति से नहीं बल्कि क्षमता से होती है. दलितों का अपमान हिंदुस्तान नहीं स्वीकार करेगा.

बता दें कि सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल तजे हैं और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.