'दावत पर रामगढ़ताल के शीशमहल में न जाना पड़े', CM योगी ने फिर ली BJP सांसद रवि किशन की चुटकी
UP News: सीएम योगी शनिवार (23 अगस्त) को गोरखपुर के मानबेला पहुंचे. यहां पर उन्होंने बाबा गंभीरनाथ नगर मनबेला और दूसरा राप्तीनगर विस्तार के पीरू शहीद में जनता को दो कल्याण मंडपम समर्पित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों को कल्याण मंडपम की सौगात दी है. गोरखपुर के मानबेला में दो कल्याण मंडपम के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साथ दो कल्याण मंडपम गोरखपुर के नागरिकों के लिए आज समर्पित किया जा रहे हैं. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों के साथ रविकिशन को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि इसलिए उलपब्ध कराए जा रहे हैं कि आपको रामगढ़ताल के शीशमहल में न जाना पड़े.
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार (23 अगस्त) को गोरखपुर के मानबेला पहुंचे. यहां पर उन्होंने बाबा गंभीरनाथनगर मनबेला और दूसरा राप्तीनगर विस्तार के पीरू शहीद में जनता को दो कल्याण मंडपम समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर उपस्थित सांसद रविकिशन की चुटकी लेने से नहीं चूके.
सीएम योगी ने हर बार की तरह बीजेपी सांसद रवि किशन की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज दो कल्याण मंडपम गोरखपुर के लोगों को समर्पित कर रहे हैं. ये दो कल्याण मंडपम सार्वजनिक कार्यक्रम, शादी-विवाह, मांगलिक कार्यक्रम, बैठक, सभा और अन्य कार्यक्रम के लिए हो सकता है कि कभी रवि किशन आपको दावत पर ही बुला लें, उन सभी क्षेत्रों में. इसलिए यह कल्याण मंडपम आपको उपलब्ध कराए जा रहे हैं कि आपको रामगढ़ताल के शीशमहल में न जाना पड़े. बल्कि यहीं पर यह सुविधा आपको उपलब्ध हो सके. इसके लिए आप सबको मैं बधाई देता हूं. इस उपलब्धि और योजना के लिए आप सभी को बधाई देता हूं.
सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखपुर में, वाराणसी में, प्रयागराज में, लखनऊ में, कानपुर में, आगरा में, झांसी में, फिरोजाबाद में, अलीगढ़ में, मेरठ में, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर हर एक नगर निगम में एक होड़ सी लग रही है. कौन अच्छा बनाता है, कौन अच्छा बनाता है? और गोरखपुर के इस मॉडल को लोग वहां पर लागू कर रहे हैं कि कैसे कल्याण मंडपम का स्वरूप होना चाहिए.
ग्रेटर नोएडा: 'बाल पकड़कर घसीटा, फिर लगा दी आग', 36 लाख रुपये के दहेज के लिए महिला को मार डाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















