Agra News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (1 जून) को आगरा दौरे पर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने आगरा में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया है. सीएम योगी ने कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है.

आगरा दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा, "भारतीय सेना एयर स्ट्राइक करती है. पाकिस्तान आतंकी पालता है और भारत घुसकर मारता है. भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है." उन्होंने कहा कि, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के एयरबेस को भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर में खत्म कर दिया और पाकिस्तानी सेना झुक गयी. लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि, अहिल्याबाई महारानी मालवा साम्राज्य की थी जिसका क्षेत्रफल मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ अंचलों में था. सीएम ने कहा कि, आज से 250 साल पहले आक्रांताओं ने जिन पवित्र मंदिरों नष्ट कर दिया था उन मंदिर की पुनः स्थापना का काम आहिल्याबाई ने किया था.

'अहिल्याबाई ने मंदिरों का कराया था पुनः उद्धार'सीएम योगी ने कहा कि, अहिल्याबाई ने भारत की विरासत को बचान के लिए जो कार्य उन्होंने किया था, इसके उन्होंने राजकोष का पैसा नहीं बल्कि अपना खुद का अर्जित पैसा उन्होंने खर्च किया था. अहिल्याबाई ने अपने खुद के अर्जित पैसे से उड़ीसा जगन्नाथ मंदिर, गया का मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, केदारनाथ धाम मंदिर, महाकाल मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर, सोमनाथ मंदिर, भीमाशंकर मंदिर और रामेश्वरम के मंदिर का पुनः उद्धार कराया था. 

सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के अंदर एक वे लोग थे जो प्रदेश के अंदर माफियाओं को पालते थे, कानून व्यवस्था के लिए संकट खड़ा करते थे. सीएम योगी ने कहा कि आज ये डबल इंजन की सरकार औरैया के मेडिकल कॉलेज का नामकरण लोकमाता आहिल्याबाई के नाम पर करती है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं प्रिया सरोज जिनकी क्रिकेटर रिंकू सिंह से होगी शादी, बीते साल ही अपने नाम किया था खास रिकॉर्ड