Phulpur By Election 2024: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज संगम नगरी प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उन्होंने झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से दस बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई तो वही साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी देश व समाज को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश में है, लेकिन उसके बहकावे में नहीं आना है. 

सीएम ने यह भी कहा कि आपस में जाति के नाम पर बंटे होने की वजह से ही अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के लिए 500 सालों तक इंतजार करना पड़ा. काशी और मथुरा में पूजा के अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ा. अपने भाषण में उन्होंने समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल और मंच पर मौजूद जया पाल का भी नाम लिया.

'आग लगने के कारण दर्दनाक घटना घटी'सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी की घटना को अत्यंत दुखद करार दिया. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण वहां दर्दनाक घटना घटी. दस मासूम बच्चे अग्निकांड की चपेट में आए. बचे हुए 54 बच्चों को सुरक्षित निकाला जा सके और उनके इलाज की व्यवस्था की जा सके, इसलिए रात में ही स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वहां पहुंचे थे. उनके मुताबिक बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मासूम बच्चों को खोने वाले परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष का विकास से कोई नाता नहीं है.उनका कहना होता है, सबका साथ,लेकिन सिर्फ सैफई परिवार का विकास ही होता है. वह लोग सिर्फ माफियाओं को ही आगे बढ़ाते हैं. हमारी सरकार जब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती हो तो समाजवादी पार्टी को इससे पीड़ा होती है. सभी बड़े माफिया सपा के गले  का हार बने रहते है.  

'माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी'सीएम योगी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. किसी को भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाएं प्रदर्शित तरीके से हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार कदम उठा रही है. प्रयागराज का कुंभ भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित होगा. 

समाजवादी पार्टी राम मंदिर का विरोध करती है. दीपोत्सव का विरोध करती है. देव दीपावली का विरोध करती है. परीक्षाओं की पारदर्शिता का विरोध करती है. विकास के कामों का विरोध करती है. गरीबों के लिए जो काम कराए जाते हैं उसका भी विरोध करती है. वह सिर्फ बांटने की राजनीति पर विश्वास करती है. उनके मुताबिक अयोध्या में 500 सालों का इंतजार इसलिए करना पड़ा क्योंकि हम बटे हुए थे. काशी और मथुरा में भी इसलिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि हम बटे हुए थे. 

ये भी पढ़ें: 3 बच्चों की नहीं हुई पहचान, परिजनों की DNA टेस्ट की मांग, देखें झांसी हादसे की दर्दनाक तस्वीरें