CM Yogi In Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वह रॉबर्ट्सगंज के लिए जाएंगे. वाराणसी लौटने के बाद वह सर्किट हॉउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.  साथ ही अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के अलावा विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करने जाएंगे.

 मिली जानकारी के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद वाराणसी पहुंच रहे हैं. सबसे पहले वह वाराणसी के सर्किट हाउस में अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे. साथ ही महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं के भी प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करने जा सकते हैं. महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह वाराणसी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

विकास परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षणउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज संभवतः दो दिवसीय वाराणसी दौरा बेहद व्यस्त माना जा रहा है. अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा मंदिर में दर्शन पूजन, साथ ही विकास परियोजनाओं से जुड़े स्थलों का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं. वाराणसी के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद वह कल सुबह अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

सीएम योगी का वाराणसी दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. वाराणसी में विकास से जुड़ी कई परियोजना को हरी झंडी दिखाने के साथ धार्मिक स्थलों को बेहतर बनाने के लिए भी चर्चा होगी. अपनी 2 दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन भी करेंगे. वही बनारस के घाटों का सौंदर्यीकरण कर उसे और बेहतर बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: वाराणसी में दिखा महाकुंभ का असर, बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, प्रशासन ने संभाला जिम्मा