Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद उधम सिंह नगर जिले में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान जनता से मुलाकात करते हुए सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके उपरांत हैलीकॉप्टर से बैठकर देहरादून के सहस्त्रधारा हैलीपेड के लिए रवाना हो गए हैं.

चंपावत के लोहाघाट से सीधे उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र में स्थित लोहिया हेड स्थित हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर और फूल माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया. इसके उपरांत सीएम पुष्कर सिंह धामी लोहिया हेड कैम्प कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जनता की समस्यायों को सुना और सम्बंधित अधिकारियों से जनता की समस्यायों को तत्काल प्रभाव से निदान करने के निर्देश दिये.

भू-कानून पर जनता से मांगा सुझावमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त किया जाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी सरकार लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है और ये कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. अनुमति के विपरीत भू उपयोग करने वालों की जमीनों को सरकार जब्त करेगी. जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नया भू कानून जनता से संवाद करके बनाया जाएगा, प्रदेशवासियों अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो डीएम के माध्यम से अपना सुझाव दें सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीस सालों में जितनी नियुक्तियां नहीं हुई है उतनी हमने ढाई साल में देखकर इतिहास बना दिया है.

सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिक क. चंद्र प्रकाश कोठारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के वस्त्र में झंडा लगाया. सीएम धामी ने बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस की शुरुआत आज के ही दिन 1949 से हुई थी, तब से लेकर आज तक इस दिन को झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है. पूरे देशवासियों को सशस्त्र सेनाओं से सेवानिवृत्त, शहीदों एवं घायल जवानों के परिवारों के कल्याण के आर्थिक मदद करने का एक मौका हैं, हम सभी को बढ़-चढ़कर इस अवसर पर अपने अपने स्तर से मदद करनी चाहिए. इसके उपरांत उन्होंने समस्त देशवासियों को सशस्त्र झंडा दिवस की बधाई दीं.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे', सीएम योगी के DNA वाले बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार