MP-Rajasthan Election 2023: मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का आगामी दो दिनों तक इन चुनावी राज्यों में दौरा प्रस्तावित किया गया है. यहां सीएम धामी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही यात्रा आदि कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
केंद्र की मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल समान नागरिक संहिता को लेकर उत्तराखंड में धामी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके अलावा धर्मांतरण और देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून को राज्य में लागू कर सीएम धामी राष्ट्रीय फलक पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व भी धामी की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती स्वीकार्यता को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.
21 सितंबर को देहरादून लौटेंगे सीएम धामी
यही वजह है कि अब दो चुनावी राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर धामी का दो दिवसीय दौरा इन प्रदेशों के लिए लगाया गया है. सीएम धामी 19 सितंबर को मध्य प्रदेश के सागर की खुरई और बीना क्षेत्र में आयोजित जनसभा और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. वहीं 20 सितंबर को वे राजस्थान के कोटा में भी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. राजस्थान के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. 21 सितंबर की सुबह सीएम वहां से देहरादून के लिए वापसी करेंगे.
पीएम मोदी जयपुर में करने वाले हैं रैली
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चार 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह को संबोधित करने के लिए 25 सितंबर को राजस्थान के जयपुर में होंगे. चारों यात्राएं 19-22 सितंबर के बीच अलवर, जयपुर, कोटा और जोधपुर में समाप्त होंगी. परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन नामक मुख्य समापन समारोह 25 सितंबर को जयपुर में होगा.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कॉलेज के निदेशक से गाली-गलौज का आरोप