Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन तोमर के अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अतिवृष्टि से हुए जल भराव के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ. साथ ही, अभी तक कुछ लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, उनको जल्द मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान संजीव तोमर ने अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का पूरा आकलन कर क्षतिपूर्ति करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया.
 
किसान यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सभी हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. अतिवृष्टि से फसलों को हुई क्षति का पूरा आकलन किया जा रहा है. केन्द्र सरकार को भी अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए पत्र भेजा जा रहा है. केन्द्र सरकार की टीम द्वारा भी राज्य में हुए नुकसान का प्रारम्भिक तौर पर आकलन किया गया है. सीएम धामी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. राज्य में मिलेट मिशन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. जैविक खेती को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. 


लगातार बारिश से राज्य में हालात खराब


बता दें कि पिछले 2-3 महीनों से उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. लगातार और भारी बारिश से उत्तराखंड के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के कारण राज्य की हजारों हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो गई है. इस जमीन पर लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. वहीं भारी और लगातार बारिश के कारण राज्य में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राज्य में आए दिन भूस्खलन, भूधंसान की खबरें आती रहती हैं. पिछले दिनों में भूस्खलन की चपेट में आकर 50 से ज्यादा लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:


UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई, जानें- कब तक भर सकेंगे फॉर्म