Dehradun News: उत्तराखंड में 108 की तर्ज पर अब पशुओं को भी मोबाइल एंबुलेंस के जरिए चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए आज पशुपालन विभाग ने मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत कर दी है. इस मोबाइल एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया गया है. पहले चरण में सभी 13 जिलों के लिए 60 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश में सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को लेकर भी बड़ा एलान किया. 


पशु मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और पशुपालन मंत्री सौरभ भगवान ने इसकी शुरुआत देहरादून से की. इसके साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से गोट वैली, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल एंबुलेंस है. जिससे प्रदेश के सभी 13 जिलों में पशुओं को चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी. पशु चिकित्सा मोबाइल एम्बुलेंस को शुरू करने वाला उत्तराखंड कर्नाटक और मेघालय के बाद देश में तीसरा राज्य बन गया है. जहां पर पशुओं के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है. 


सीएम धामी ने इस शुरुआत के लिए पशुपालन विभाग को बधाई दी. उनका कहना है कि उत्तराखंड में बड़े स्तर पर पशुपालक रहते हैं, जिनका मुख्य व्यवसाय पशुपालन ही है लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर उपचार की वजह से दिक्कतें होती थी. अब मोबाइल वैन के जरिए पशुओं को बेहतर उपचार मिल सकेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी वेटनरी डॉक्टरों को एनपीए अलाउंस देने की घोषणा भी की. 


खाली पड़े पदों को लेकर क्या बोले धामी


इस दौरान सीएम धामी ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को लेकर साफ कहा कि प्रदेश में युवाओं के रोजगार के लिए सरकार प्लान तैयार कर रही है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया है, उसी कड़ी में उत्तराखंड में भी सभी सरकारी विभागों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि वो खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही सभी विभागों में खाली पड़े पदों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


संजीव बालियान भी हुए कार्यक्रम में शामिल
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी शिरकत की. इस दौरान संजीव बालियान ने कहा कि उत्तराखंड से उनका बहुत पुराना लगाव रहा है. बालियान ने कहा कि अगर वह तब राजनीति में होते तो मुजफ्फरनगर को भी उत्तराखंड में शामिल करने की डिमांड करते हैं. बालियान ने कहा पशुपालन विभाग द्वारा जो भी योजनाएं उत्तराखंड में शुरू की जाएगी उनमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. केंद्र के सहयोग से पशु मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत की गई है जो मील का पत्थर साबित होगी. 


यूपी उपचुनाव को लेकर किया ये दावा
इसके साथ ही संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर ही बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से जीतने जा रही है. 3 सीटों में से भाजपा के पास एक सीट खतौली थी, जो पिछले चुनाव में 17000 वोटों से जीते थे लेकिन इस बार खतौली सीट पर 34 हजार के करीब जीत का अंतर रहेगा. उन्होंने कहा कि रामपुर और मैनपुरी सीट भी इस बार भाजपा के खाते में जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Mainpuri By Election: हलचल पर ब्रेक! कार्यकर्ताओं को शिवपाल यादव का आदेश- 'बहू डिंपल के लिए करो वोट'