UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की श्रृंखला में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना" के अंतर्गत राज्य के 11,690 प्रभावित कृषक परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऑनलाइन अंतरण किया. जिसमें अलीगढ़ जनपद के भी 103 परिवार शामिल रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 1,184 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की किसान केंद्रित सोच और संवेदनशीलता का परिचायक है. प्रदेश सरकार हर उस किसान के परिवार के साथ खड़ी है, जो किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है. सरकार का उद्देश्य है कि ऐसे कठिन समय में पीड़ित परिवारों को त्वरित वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपने जीवन को दोबारा व्यवस्थित कर सकें.

अलीगढ़ के 103 कृषक परिवारों को मिली राहत राशि

मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस पहल के अंतर्गत अलीगढ़ जनपद के 103 चयनित लाभार्थी परिवारों को कुल 4 करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. इसके लिए जिले की सभी तहसीलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ, जहां जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना प्रदेश सरकार की उन योजनाओं में से है, जो जरूरतमंदों तक सीधे लाभ पहुंचाने का कार्य करती हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में इस योजना के अंतर्गत 1,483 प्रभावित परिवारों को कुल 72.45 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है. डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जिन पात्र परिवारों के दावे अब तक लंबित हैं, उन्हें शीघ्रता से निस्तारित कर शासन को भेजा जाए, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह जाए. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कृषक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता की स्थिति में 1.25 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

विभिन्न तहसीलों में लाभार्थियों को मिली सहायता

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलवार लाभार्थियों को निम्नानुसार सहायता राशि दी गई है:

तहसील कोल: 26 लाभार्थियों को 1.26 करोड़ रुपये

तहसील अतरौली: 35 लाभार्थियों को 1.65 करोड़ रुपये

तहसील खैर: 13 लाभार्थियों को 61 लाख रुपये

तहसील इगलास: 18 लाभार्थियों को 87.50 लाख रुपये

तहसील गभाना: 11 लाभार्थियों को 55 लाख रुपये

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और भावुक अपील

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि वह इस धनराशि का उपयोग पूरी समझदारी और जिम्मेदारी के साथ करें. उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना उन परिवारों के लिए संजीवनी समान है, जो अपने मुखिया को किसी दुर्घटना में खो चुके हैं.

कार्यक्रम में उपस्थित एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अब कृषकों के साथ-साथ खेतिहर मजदूर, बटाईदार किसान और सर्पदंश या नदी में डूबने जैसी दुर्घटनाओं से मृत व्यक्तियों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है.