बुलंदशहर, एबीपी गंगा। जिले में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के ड्राइवर वेतन ना मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है और जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है। नवरात्र के समय शहर में फैली गंदगी की वजह से लोगों में नाराजगी है।

हड़ताल पर गए चालकों के मुताबिक, नगरपालिका में ठेके पर तीस ड्राइवर तैनात हैं। तीन महीने से ड्राइवरों का वेतन रुका हुआ है। इस सिलसिले में कई बार पालिका अधिकारियों से वेतन भुगतान को लेकर चर्चा हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। आखिर में इन्हें हड़ताल का रुख अपनाना पड़ा। नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को सफाई के बाद कूड़ा जगह-जगह डाल दिया। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि नाराज कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्‍याओं को दूर किया जा रहा है। जल्‍द ही सफाई व्‍यवस्‍था बहाल हो जाएगी।