School Open in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी है. यूपी में आज से छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल लंबे समय से बंद थे. इन तीन कक्षाओं की क्लास सोमवार से शुरू होनी थी, लेकिन कल्याण सिंह की मृत्यु के चलते सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से ये अब आज से खुल रहे हैं. 


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों जारी किये गये निर्देश


इससे पहले, नवीं से बारहवीं की क्लास पहले ही 16 अगस्त से चल रही हैं. राज्य सरकार की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में कोरोना सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित में अनुमति लेनी होगी. स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे. सभी बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है. कम छात्र संख्या वाले स्कूल एक शिफ्ट जबकि अधिक छात्र संख्या वाले दो शिफ्ट में चलेंगे.  


शिफ्ट में चलेंगे स्कूल


एक शिफ्ट 3 घंटे की होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 और दूसरी 11.30 से 2.30 के बीच चलेगी. कक्षाओं में केवल 50 फीसदी ही विद्यार्थियों को क्षमता रहेगी. विद्यार्थी एक-दूसरे से नोटबुक आदि साझा नहीं करेंगे. स्कूल लगने और छूटने के समय सभी गेट खोले जाएंगे जिससे एक जगह भीड़ न हो.


ये भी पढ़ें.


Chamoli Landslide: चमौली में भूस्खलन में फंसे 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया, SDRF की टीम ने चलाया अभियान