बागपत. यूपी के बागपत जिले में दुकानदारों के दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है. दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान कई लोगों को चोट आई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सरेआम हुई इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है.


मारपीट की ये घटना जिले के बड़ौत इलाके की है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले दोनों पक्ष दुकानदार हैं. बताया जा रहा है कि ग्राहकों को चाट की दुकान पर बुलाने को लेकर दो पक्ष में आपस में भिड़ गए. मारपीट करने वाले में युवक और महिलाएं भी शामिल हैं. मारपीट के दौरान लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया. दोनों पक्षों के लोगों के बीच काफी देर तक मारपीट चलती रही. इस दौरान बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई.


8 आरोपी गिरफ्तार
मारपीट में दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए. मारपीट की ये घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. उधर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें:



UP Budget 2021: बजट में किसानों पर फोकस, मुफ्त पानी और सस्ते लोन का ऐलान, जानें क्या है खास


शिक्षकों ने अपने दम पर बदल दी सरकारी स्कूल की सूरत, लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर से हो रही है पढ़ाई