रायबरेली. अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में भदोखर पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आये दिन मारपीट व दुष्कर्म जैसी वारदातें सामने आ रही हैं. एक ताजा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी का सामने आया है. घटना के तहत दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया और पीड़ित पक्ष ने ही दबंगों की करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. चूंकि पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल कर रही थी, इसलिए इस वीडियो के वायरल होने बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. हालांकि, उच्च अधिकारियों ने मामले पर जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
ये था पूरा विवाद
भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव के रहने वाले केदारनाथ व छेदीलाल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. केदारनाथ के मुताबिक उनकी जमीन पर छेदीलाल अवैध रूप से निर्माण कर रहा था. जिसके बाद केदारनाथ ने डायल 112 को सूचित किया. पुलिस के आने के बाद दबंगों ने काम तो करना बंद कर दिया लेकिन जैसे ही पुलिस वापस गई फिर दबंगई के साथ काम शुरू हो गया. निर्माण जब बंद नहीं हुआ तो केदारनाथ ने काम न करने की बात कही. इस पर छेदीलाल भड़क गए और लगभग एक दर्जन लोगों के साथ लाठी-डंडों से केदारनाथ पर हमला कर दिया. सबसे खास बात यह रही कि लाठी डंडे लिए महिलाएं भी मोर्चा संभाले रही.
दबंगों का वीडियो बनाया
केदारनाथ की तरफ से ही एक व्यक्ति ने दबंगों की दबंगई का वीडियो बना लिया. जब भदोखर पुलिस से इस बाबत सहायता मांगी तो भदोखर पुलिस ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. फरियाद करने पर भी जब पुलिस ने नहीं सुनी और दबंगों का पक्ष लेती रही तो केदारनाथ के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया. इसी बीच उसी मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों पर 107 / 16 की कार्रवाई करके इतिश्री कर ली.
जल्द होगी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव में कुछ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ लोग आपस में लड़ रहे हैं. ग्रामीण परिवार के लोग हैं. प्रथम दृष्टया जो प्रकाश में आया वो तालाब में अवैध कब्जे का मामला है. राजस्व की टीम गठित कर दी गई है. उस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी की इस महिला अधिकारी के 13 साल में हुये 17 ट्रांसफर, ऐसा रहा विवाद और तबादले का खेल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- चिकित्सा संस्थानों को वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ा जाए