मुज़फ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर के जनकपुरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब नाली के मामूली से विवाद में दो पक्षो में संघर्ष हो गया। मामूली विवाद में कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी। इस घटना में एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिलाअस्पताल भेजा गया है। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है । पुलिस थाने में दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किये जा रहे है । समझौता ना होने पर तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुरी इलाके का है। जहां पानी को लेकर मोनू व धीरसिंह में मामूली विवाद हो गया था । देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी की जिसमें मोनू गुट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया और मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। अब दोनों पक्षो में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।
घटना के संबंध में सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि पानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमे कुछ लोग घायल हो गए थे, अभी समझौते का प्रयास किया जा रहा है और अगर फैसला नहीं होता तो तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
पीड़ित मोनू ने बताया कि आज पानी को लेकर विवाद हो गया था जिसमे धीर सिंह ने अपने लड़के के साथ मिलकर हमारे ऊपर पथराव किया। जिसमें हम चार-पांच लोग पथराव में घायल हो गए हैं।