Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) में सीमेंट से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है, जिससे हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ 8 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. 


दरअसल, यह मामला बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवारी मोड़ नेशनल हाईवे 35 का है, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे का लोहे का सामान लेकर मजदूरों को बैठाकर बरगढ़ से प्रयागराज की ओर जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे इस भीषण सड़क हादसे में फतेहपुर के थरियांव थाने के मेचकी गांव के रहने वाले मजदूर गोविंदा की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं सुनील नाम के मजदूर की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी है.


ट्रक चालक मौके से फरार
घटना में घायल हुए आधा दर्जन से ज्यादा मजदूरों को पुलिस ने मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टर ने पांच लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है और 3 लोगों को मामूली ट्रीटमेंट कर घर भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, बरगढ़ थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने मौके पर पहुंच कर हादसे में गंभीर रूप से घायल को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आरोपी ट्रक  चालक मौके से फरार हो गया है.


दो लोगों की मौत
क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रैक्टर और एक ट्रक बरगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे, ट्रक जिसमें सीमेंट लदा था. उसने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली आगे गड्ढे में चली गई, जिसमें बैठे लोग घायल हो गए. इसी के साथ एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घायलों का इलाज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी में एक और विधानसभा सीट खाली, रामपुर के बाद अब इस सीट पर भी होंगे उपचुनाव