पीड़ित डॉक्टर की सिफारिश करने पर सीएमओ ने अपना आपा खोकर विशेष जाति समुदाय को भी गाली दे डाली. बहुजन समाज के लोगों ने CMO के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित डॉक्टर की पत्नी की शिकायत पर तीन सदस्यी जांच टीम गठित की गई है. बता दे कि CMO डॉक्टर भूपेश द्विवेदी चित्रकूट जिले में तैनात है.
CMO भूपेश द्विवेदी ने जातिसूचक शब्दों का भी किया प्रयोगजनपद चित्रकूट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी का अपने ही डॉक्टर को मां बहन और जातिसूचक की भद्दी भद्दी गाली देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान लेकर चित्रकूट धाम के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मामले में तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं.
वायरल ऑडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें एक स्थानीय पत्रकार द्वारा डॉ जितेंद्र सरोज की सिफारिश करने के लिए फोन किया गया था. जिसपर डॉ. जितेंद्र सरोज का नाम सुनते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आपा खो दिया और डॉक्टर जितेंद्र सरोज को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों तक का इस्तेमाल कर डालें. इतना ही नहीं उनके पूरे समाज को ही गालियां देने लगे और यहां तक की उनके भर्ती होने पर सवाल खड़ा कर दिया.
वायरल ऑडियो को लेकर जांच के आदेश इसके साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनके बिरादरी का बताते हुए उनको भी गाली दे डाली, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिस पर बहुजन समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
वही इस मामले की शिकायत पीड़ित डॉक्टर की पत्नी ने आइजीआरएस पोर्टल पर की है. जिस पर चित्रकूट धाम मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अपर निदेशक ने मामले में तीन सदस्य जांच टीम गठित करते हुए जांच करने के आदेश दे दिए हैं.
(चित्रकूट से सोहन लाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ चला बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग के चलते हुआ एक्शन