फिरोजाबाद: 7 फरवरी को गायब एक 8 साल का बच्चा रोहित बुधवार को 70 फीट गहरे कुएं मिला. थाना टूंडला क्षेत्र में तैनात सिपाही शिव कुमार गौतम ने कुएं में रस्सी के जरिए उतर कर रोहित की जान बचाई.

पूरा मामला थाना टूंडला के गांव चूल्हावली का है जहां 7 फरवरी की शाम को 8 साल का रोहित गायब हो गया. उसके पिता विजय कुमार ने थाने में तहरीर दी और उसकी मिसिंग की तस्वीर भी छपवा दी.

वहीं तहरीर प्राप्त कर पुलिस बच्चे को ढूंढने में लग गई. कई तालाब और कई गड्डों को देखने के बाद जब पुलिस की नजर बनकट गांव के समीप बने कुएं पर पड़ी तो पुलिस को वहां बच्चा मिल गया.

70 फीट गहरे कुएं में उतरने का जज्बा गांव के लोगों में नहीं दिखा, तभी वहां मौजूद सिपाही शिव कुमार गौतम ने रस्सी के जरिए नीचे उतरे और अपनी कमर से बच्चे को बांधकर ऊपर लाकर उसकी जान बचाई. बच्चे को कुएं में गिरने की वजह से शरीर में चोट भी आई है, जिसका उपचार फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

वहीं बच्चे को किसने गायब किया इसकी पुलिस गहराई से तफ्तीश कर रही है. बच्चे का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले युवक सूरज उसे लेकर गया था और उसने ही उसे कुएं में फेंका है. पुलिस सूरज की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी के बाद यह बात साफ होगी कि आखिर बच्चे की हालत ऐसी क्यों की गई और सूरज बच्चे को क्यों मारना चाहता था.

विजय कुमार, सूरज के पिता ने बताया कि रविवार को मेरा बच्चा गायब हुआ था. हम ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमारे बच्चे को ढूंढ लिया है. पुलिस की मदद से बच्चा मिला है. जो मेरा बच्चा कह रहा है वह ठीक है.

अजय कुमार पांडे, एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया की थाना टूंडला क्षेत्र चुलहवाली गांव से 7 फरवरी को एक बच्चा गायब हुआ था, तब से हमारी टीम सक्रिय थी और बच्चे की तलाश कर रही थी. हमें एक क्लू मिला और पता लगा कि वह बच्चा एक कुएं में पड़ा हुआ है.

एससपी फिरोजाबाद ने बताया कि हमारी पुलिस वहां पहुंची. कुआं 70 फीट गहरा था. किसी गांव वाले ने उस में उतरने का साहस नहीं दिखाया लेकिन टूंडला थाने में तैनात सिपाही शिवकुमार गौतम ने अपनी जान को जोखिम में डालकर और 70 फीट गहरे कुएं में उतरकर रस्सी के जरिए बच्चों को अपने पीठ पर बांधकर वहां से निकाला.

अजय कुमार पांडे ने कहा कि यह हमारे सिपाही का बहुत ही सराहनीय कार्य है और मैं सबसे कहूंगा कि वह भी सबकी मदद करने में आगे रहा करें. मैं सिपाही को 11 हजार रुपए का पुरस्कार देता हूं और और उनका सम्मान करता हूं. वहीं बच्चा कैसे गायब हुआ इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

वृंदावन की पूर्व सभासद की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार