Chhath Puja 2023: नोएडा (Noida) में छठ पूजा (Chhath Puja 2023) को लेकर तैयारियां जोरों से शुरु हो गयी हैं. श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. हिंडन के किनारे वाले घाट को छोड़कर, नोएडा और गाजियाबाद में 50 से अधिक अस्थायी घाट बनाए जा रहे हैं. नोएडा सेक्टर- 21A स्थित स्टेडियम में 50 फीट लंबा और 60 फीट चौड़ा सबसे बड़ा घाट बनाया जा रहा है. जहां 2.5 लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान है.


इसी प्रकार सेक्टर 75 के एक कॉन्डोमिनियम पार्क में एक और 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा घाट बनाया गया है. नोएडा में, हरौला, बरौला, भंगेल और सलारपुर गांवों के अलावा सेक्टर 12, 22, 49, में कई छोटे तालाब बनेंगे. गाजियाबाद के हिंडन घाट पर छठ को लेकर साफ-सफाई करवा दी गई. यहां 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. 


न्यू बस स्टैंड से हिंडन ब्रिज तक बड़े वाहनों पर प्रतिबंध 
19 और 20 नवंबर को हिंडन घाट पर भीड़ की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से पूजा समाप्त होने तक और 20 नवंबर को सुबह 3 बजे से न्यू बस स्टैंड से हिंडन ब्रिज तक बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इस दौरान कनावनी से हिंडन ब्रिज और मोहन नगर जंक्शन से हिंडन ब्रिज तक सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. शहर भर में छोटे-बड़े कुल मिलाकर करीब 75 अस्थाई घाट बनाए गए हैं. 


CCTV से होगी घाट की निगरानी
प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि नोएडा स्टेडियम में एक विशाल घाट बनाया गया है जहां भक्त सूर्य को 'अर्घ्य' दे सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से घाट परिसर में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा लाइट, पानी आदि संसाधनों की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. ग्रेटर नोएडा में, कुलेसरा और नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर 3 में एक अस्थायी घाट बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट को सौंपेगा ASI, सामने आएगा परिसर का सच?