उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण का गैंग चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. छांगुर बाबा हिन्दू युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण किया करता था. उसके गैंग के लोग इन लड़कियों को लव जिहाद के ज़रिए बाबा के पास लाते थे, जहां छांगुर उनका ब्रेन वॉश करता था. छांगुर के इस काम में नीतू उर्फ नसरीन पूरा साथ देती थी. पुलिस ने उसे भी छांगुर बाबा के साथ होटल से गिरफ़्तार किया है. 

नीतू उर्फ नसरीन कई सालों से छांगुर बाबा के साथ साये की तरह रहती है और बाबा के सारे काले कारनामों में शामिल थी. छांगुर उसे अपनी प्रेमिका और पत्नी की तरह साथ रखता था. जिसके बाद उसे लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं कि आखिर नीतू बाबा के पास आई और उसकी इतनी करीबी हो गई. 

कौन हैं छांगुर बाबा की गर्लफ़्रेंड नीतू उर्फ नसरीनजानकारी के मुताबिक नीतू उर्फ नसरीन मूलरूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. वो अपने पति नवीन वोहरा के साथ मुंबई में रहती थी. शादी के बाद उसे प्रेगनेंसी में दिक्कतें आ रही थीं, जिसकी वजह से वो परेशान रहती थी. इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात छांगुर बाबा से हुई. किसी ने बताया कि छांगुर बाबा एक पीर बाबा है और वो सारी समस्याओं का हल कर सकता है. बड़ी उम्मीद लेकर नीतू छांगुर बाबा के पास चली गई और उसने अपनी सारी दिक्कतें बताईं. 

नीतू ने अपने पति नवीन वोहरा को भी छांगुर बाबा से मिलवाया. जिसके बाद छांगुर ने उसे अंगूठियां दी और कुछ दवाईयां दी. जिससे उसे फायदा हुआ. इसके बाद नीतू अक्सर छांगुर बाबा से मिलने लगी. इस दौरान वो बाबा की बातों से बहुत प्रभावित हुई और उनकी करीबियां बढ़ती गईं. जब उन दोनों का छांगुर बाबा पर पूरी तरह भरोसा बढ़ गया तो वो उन्हें अपने साथ दुबई ले गया, जहां उसने नीतू और उसके पति नवीन वोहरा का धर्मांतरण करवाया. 

छांगुर ने नीतू को कैसे बनाया नसरीन?धर्मांतरण के बाद नीतू नसरीन बन गई और नवीन वोहरा को छांगुर ने अपना नाम जलालुद्दीन दे दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी छांगुर के राज़दार बन गए. नीतू का छांगुर के साथ करीबी बढ़ती गई. इसके बाद दोनों का रिश्ता ऐसा था कि उसकी पति आगे बैठकर गाड़ी चलाता था और नीतू छांगुर के साथ पीछे वाली सीट पर बैठती थी, जहां से वो दोनों धर्मांतरण के खेल रचते थे. 

छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन वोहरा इन दोनों के नाम पर कई बैंक खाते भी खोले और करोड़ों की संपत्तियां खरीदी. बलरामपुर में पुलिस प्रशासन ने छांगुर की जिस कोठी को बुलडोज़र से ध्वस्त किया है वो कोठी भी नीतू के नाम पर ही थी. पुणे में 16 करोड़ की संपत्ति भी नीतू के नाम पर ली गई थी. यहीं नहीं बलरामपुर में एक 50 लाख का शोरूम बाबा ने नीतू के पति नवीन वोहरा के नाम पर है. छांगुर बाबा और नीतू अब यूपी पुलिस के शिकंजे में जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं.