UP Bypoll Results: उत्तर प्रदेश में छानबे (Chhanbey) और स्वार (Suar) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) स्वार और छानबे  पर जीत हासिल कर ली है. दोनों ही सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक  जानकारी के छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल (Rinki Kol) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की कीर्ति कोल (Kirti Kol) को हरा दिया है. रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुई

Continues below advertisement

उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (एससी) विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था. उपचुनावों में सबका ध्यान स्वार सीट पर है क्योंकि इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान करते थे. स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई थी.

जीत के बाद आई रिंकू की पहली प्रतिक्रियाजीत के बाद रिंकू कोल ने पत्रकारों से बीत की और अपनी जीत का श्रेय पार्टी गठबंधन और जनता को दिया. रिंकू कोल ने कहा, ' इस जीत का श्रेय क्षेत्र के विधायक, पार्टी गठबंधन और जनता को देना चाहूंगी जिनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहा, उन्होंने आखिरी समय तक मेरा साथ दिया.' चुनाव के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं? इस सवाल पर रिंकू कोल ने कहा कि क्षेत्र में पानी और शिक्षा के मुद्दे पर काम करेंगे. रिंकू ने कहा, 'मैं अपने पति के सपने को पूरा करूंगी, जो काम वह अधूरा छोड़ गए हैं उन्हें पूरा करूंगी.'

Continues below advertisement

आजम खान का नहीं आया कोई बयानरामपुर से मिली खबर के मुताबिक, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अब तक अपने घर से बाहर नहीं निकले और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया. उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजेपी के 255 विधायक हैं और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं.

समाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं जबकि उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो विधायक हैं और बहुजन समाज पार्टी के पास विधानसभा में एक सदस्य है.

ये भी पढ़ें-

Suar Assembly Bypoll Results: यूपी की सियासत से आजम खान का सूपड़ा साफ, आखिरी किला स्वार भी हुआ ध्वस्त, सपा की करारी हार