नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में 18वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरकर मौत हो गयी। मृतक की पहचान रितेश के रूप हुई है जो प्रतीक स्टॉलेन सोसायटी में रहते थे।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी गयी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।



पुलिस के अनुसार प्रतीक स्टॉलेन के गार्ड द्वारा सूचना दी कि कोई ऊपर से गिरा है। मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है लेकिन आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।