UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्या के आरोपियों पर आज सेशन कोर्ट में आरोप तय कर सकता है. दरअसल माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में गिरफ्तार तीनों शूटर्स की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय किए जाने हैं. 10 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए आज तक की मोहलत दी थी. 


फिलहाल माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह, अरुण मौर्य प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद हैं. तीनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट ने शूटर्स को अपना वकील करने के लिए आज तक की मोहलत दी थी. वहीं शूटर्स की तरफ से कोई वकील पेश नहीं होने पर कोर्ट उन्हें खुद वकील मुहैया कराएगी.


एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर तय होगा आरोप


शूटर्स लवलेश तिवारी,सनी सिंह और अरुण के खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 13 जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी. शूटर्स पर एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होना है. 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर की गई थी हत्या. मीडिया के कैमरों के सामने बिना डरे हुए शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने गोली मारकर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी थी.


हत्या के बाद तीनों ने किया था आत्मसमर्पण


माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने के बाद तीनों शूटर्स ने आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने धारा 302 (हत्या) और आईपीसी व शस्त्र अधिनियम की कई अन्य धाराओं के तहत अपनी जांच पूरी करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम के समक्ष आरोप पत्र दायर किया. 


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Election: अखिलेश यादव की नई टीम में पश्चिमी यूपी को कम तवज्जो मिलने पर उठे सवाल, सफाई में क्या बोली सपा?