Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में अब वीआईपी दर्शन (VIP Darshan) के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क अदा करना होगा. इसके लिए बद्री केदार मंदिर समिति (Badri Kedar Mandir Samiti) ने 300 रुपये शुल्क निर्धारित कर दिया है. आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान खासकर बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में विशिष्ट और अति विशिष्ट लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. जो वीआईपी लाइन में जाकर आसानी से दर्शन कर लेते हैं लेकिन अब हर विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्ति को वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये चुकाने होंगे.
 
यह व्यवस्था बद्री केदार मंदिर समिति ने लागू कर दी है. इस बार यात्रा के दौरान वीआईपी दर्शन के लिए जो भी श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में आएगा उसको शुल्क देना पड़ेगा. हाल ही में बद्री केदार मंदिर समिति की एक टीम देश के प्रतिष्ठित मंदिरों में अध्ययन के लिए गई थी  जहां वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क लिया जाता है. उसी आधार पर बद्री केदार मंदिर समिति ने यह शुल्क लागू किया है. साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के अध्ययन के बाद बद्री केदार समिति द्वारा कई नियम बदले गए हैं जो इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में लागू किए जाएंगे. 
 
चढ़ावे की काउंटिंग के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
इसके साथ ही बद्री केदार समिति ने मंदिर में आने वाले चढ़ावे की काउंटिंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की है. इसके लिए ट्रांसपेरेंट हट बनाया जाएगा. जहां मंदिर पर आने वाले चढ़ावे की काउंटिंग होगी. इसके लिए बद्री केदार मंदिर समिति ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी फैसला किया है ताकि मंदिर में आने वाले चढ़ावे की ठीक प्रकार से काउंटिंग की जा सके. साथ ही दोनों धामों में पूजा प्रबंधन की कार्य योजना को भी मंजूरी दी गई है. यह भी तय किया गया है कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बद्री केदार मंदिर समिति का कोई भी कर्मचारी दान नहीं लेगा और कोई भी कर्मचारी दान लेते पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
 
ये भी पढ़ें -