Uttarakhand News: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) का आगाज हो चुका है. यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. उत्तराखंड सरकार इसके लिए पिछले कई महीनों से तैयारियां कर रही थी. यात्रा को ठीक तरीके से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यात्रा को लेकर अहम जानकारी दी है. सीएम ने ऋषिकेश (Rishikesh) से राज्य में चार धाम यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

क्या कहा सीएम धामी नेसीएम धामी ने कहा कि, अभी तक लगभग 16 लाख लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. हमारी सरकार आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ISBT ऋषिकेश से चारधाम यात्रा-2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बात कही.

मुख्यमंत्री ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट में कहा है कि, चारधाम यात्रा 2023 में सम्पूर्ण विश्व से आने वाले श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखण्ड में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भव्य और दिव्य चारधाम की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए रोड, रेल और रोपवे का निरंतर निर्माण हो रहा है. 

सीएम ने कहा कि, चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मॉक ड्रिल इसलिए जरूरी है क्योंकि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति के लिए सभी विभागों को तैयार रहना चाहिए. हमारे राज्य में आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो, उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो. 

गंगोत्री धाम और बद्रीनाथ में बर्फबारीउत्तराखंड में गंगोत्री धाम में ताजा बर्फबारी हुई है. गंगोत्री मंदिर परिसर और आसपास का इलाका बर्फ की सफेद परत से ढंका हुआ है. 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. बर्फबारी की वजह से यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है. वहीं चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई है. धाम और चारों तरफ पहाड़ियों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

Twitter Removing Blue Tick: सीएम योगी और यूपी BJP समेत इनका ब्लू टिक हटा, अखिलेश यादव और सपा का बरकरार