Pushkar Singh Dhami on Chardham Yatra 2023: चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की शुरुआत होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारनाथ (Yamunotri, Gangotri, Baba Kedarnath) के कपाट खुल चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं खुद बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचा था, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. 


सीएम ने आगे कहा कि भारी बर्फबारी और बारिश के बीच श्रद्धालुओं के इस उत्साह को देखकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में चारों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. सीएम ने कहा कि कल भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद चारों धामों में यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. राज्य सरकार चारों धामों में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है. यात्रा पर आने वाले हर यात्री की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा.


पहाड़ों में दरार पर क्या कहा सीएम ने
पहाड़ में दरारों का दायरा लगातार बढ़ रहा है. जोशीमठ के बाद बागेश्वर में खड़िया के खनन से मंदिर तिरछा हुआ था और कई घरों में दरारें भी आईं थीं. अब पिथौरागढ़ जिले के एक गांव के 50 घरों में दरार की खबर आ रही है. पिथौरागढ़ जिले के जिस गांव में यह दरार की खबरें हैं, वहां सरयू नदी पर खुटानी हाइड्रो प्रोजेक्ट भी बन रहा है.


ये गांव हाइड्रो प्रोजेक्ट के निकट है. गांव में 50 से ज्यादा घरों में दरार है. इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में इस तरह जहां परिस्थितियां हैं वहां पर आपदा प्रबंधन विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है, उन्होंने कहा कि इस मामले पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा.


हरीश रावत की किताब पर क्या कहा
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत द्वारा लिखी जा रही किताब पर भी कटाक्ष किया. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंडियत पर एक किताब लिख रहे हैं, जिसका विमोचन हरिद्वार में बड़े स्तर पर होने जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के बड़े नेता हैं और वे इस तरह के प्रोग्राम करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हरीश रावत की उत्तराखंडियत देखी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन, बागेश्वर के अस्पताल में ली अंतिम सांस