Kedarnath News: 16-17 जून 2013 की विनाशकारी आपदा और दो वर्षों तक कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद इस बार की केदारनाथ यात्रा ने एक नया आयाम स्थापित किया है. मात्र साढ़े तीन माह के यात्रा सीजन में 10 लाख 12 हजार यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं. आज तक इतने कम समय में इतने अधिक यात्री कभी केदारनाथ नहीं पहुंचे हैं. अभी भी दो माह से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है.

केदार की यात्रा ने इस बार बनाया नया रिकार्ड हिमालय में बसे बाबा केदार की यात्रा ने इस बार एक नया रिकार्ड बनाया है. पहली बार साढ़े तीन माह के यात्रा सीजन में दस लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये पहुंचे हैं. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से दस लाख यात्री वर्ष 2019 की यात्रा में पूरे छह माह के दौरान केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन वर्ष 2022 की यात्रा में दस लाख से अधिक यात्री पहले चरण में ही केदारनाथ पहुंच चुके हैं. जबकि अभी भी केदारनाथ धाम की यात्रा दो माह तक ओर चलनी है.

केदारनाथ धाम में 16-17 जून 2013 को विनाशकारी आपदा भी आई थी. इस आपदा में जहां हजारों लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गई थे. वहीं लोगों की आजीविका के साधन होटल, लॉज सहित अन्य दुकानें भी आपदा की भेंट चढ़ गये थे. इस आपदा से उबरने में कम से कम पांच साल लग गये. आपदा से केदारनगरी और केदारघाटी उभर ही रही थी तो दो वर्षों तक कोरोना का साया यात्रा पर पड़ गया.

तीन महीने में 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचेआपदा और कोरोना महामारी के बाद इस बार यात्रा अच्छे तरीके से चल रही है और यात्रा ने सभी पुराने रिकार्डों को ध्वस्त कर दिये हैं. मात्र साढ़े तीन माह में ही 10 लाख 12 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. अभी दो माह की यात्रा शेष बची हुई है. उम्मीद लगाई जा सकती है कि अभी भी दो लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचेंगे, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड होगा.पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस बार अभी तक दस लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं, जो कि एक रिकार्ड बन गया है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बरसात खत्म होने के बाद यात्रा की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे आंकड़ा 12 से 13 लाख पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:-

Lucknow University Admission 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट के लिए अब इस तारीख तक करें अप्लाई, इन आसान स्टेप्स से करें रजिस्टर

Ghazipur New: 'कलयुगी मां' ने अपने तीन बच्चों को दिया जहर, हुई मौत, जानिए वजह