उत्तराखंड में एक बार फिर से चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है, यात्रा खुलने के बाद चारों धामों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अकेले केदारनाथ में  10 हजार के करीब यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी तरह गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आपको बता दें कि 17 व 18 अक्टूबर को आई भारी बारिश के बाद यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन 22 अक्टूबर से यात्रा मार्ग खुल जाने के बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में चारों धाम में यात्रियों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. यात्रा के लिए बहुत कम समय बचा है इसलिए यात्री देश के कोने कोने से चारों धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक तकरीबन ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं.


यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त


चार धाम यात्रा के शुरू हो जाने के बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि फिलहाल यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. सभी सड़कों को खोल दिया गया है अब यात्री सुगमता के साथ चार धाम यात्रा पर आ सकते हैं. सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रियों ने सरकार के प्रति भरोसा जताया है इसके लिए सभी यात्रियों का धन्यवाद कहा.


5 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे बाबा केदार के दर्शन


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर जाएंगे. उनके इस दोरे को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आने वाले हैं. जहां वह बाबा केदार के दर्शन करेंगे और केदारनाथ में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जिसे लेकर राज्य सरकार लगातार तैयारी में जुटी है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा पर्यटन के लिए संजीवनी साबित होगा. क्योंकि उनके आने से पर्यटक को में भरोसा बढ़ेगा और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


अनुप्रिया पटेल ने किस बात के लिए की प्रियंका गांधी की तारीफ ? जानें यूपी चुनाव में जीत को लेकर क्या कहा


मथुरा: वृंदावन कुंभ में होने वाले हुनर हाट में 100 दस्तकार लेंगे हिस्सा, 10 नवंबर से होगा आयोजन