Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर वहां पहली पूजा इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से होगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के दौरान अतिथि सत्कार और प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ये सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में वहां की वहन क्षमता से अधिक यात्रियों का प्रवेश न हो. इसकी उचित व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने भूस्खलन और मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का विकल्प खुला रखने पर भी जोर दिया. बैठक में यह भी तय किया गया कि यात्रियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा.

तीन मई से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि चार धाम यात्रा का संचालन 3 मई से शुरू हो जाएगा. कोरोना काल के चलते से पिछले 2 सालों से यात्रा का सफल संचालन नहीं हो पा रहा था, लेकिन इस बार यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. सरकार के पास व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कुछ ही वक्त बचा है. वहीं 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे, 6 मई को बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.

बताया जा रहा है कि इस बार चारों धामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की होगा और देश के लिए मंगल कामना की जाएगी, जिसका जानकारी खुद प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में दी है, चार धाम यात्रा की शुरुआत से पहले सरकार और शासन द्वारा यात्रा मार्गों समेत मंदिरों में हर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नई सरकार का संदेश देशभर में बेहतर जा सके.

सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी

सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक में कहा कि चारधाम यात्रा में किसी प्रकार की लापरवाही और अव्यवस्था सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने लोनिवि, एनएचएआइ, डीजीबीआर, गृह, पुलिस, चिकित्सा, खाद्य आपूर्ति, परिवहन, पर्यटन, जीएमवीएन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि यात्रा के दौरान अतिथि सत्कार और प्रबंधन के मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह संकेतांक की व्यवस्था पर भी जोर दिया। महाराज ने कहा कि यात्रियों के पंजीकरण के लिए टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम (टीएसएमएस) अनिवार्य है.

 

पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है. यात्रा के मद्देनजर पर्यटक आवास गृहों में अब तक 10.22 करोड़ की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर स्थित होटल, ढाबों में भोजन और आवासीय सुविधा के लिए किसी भी यात्री से अधिक धनराशि न वसूली जाए, यह सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि होटल-ढाबों में दरों का निर्धारण कर इसकी सूची प्रदर्शित की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें :-

PM Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर को देंगे 20000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, पल्ली गांव में ऐसी हैं तैयारियां

सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश