चारधाम यात्रा के प्रमुख धामों में शामिल केदारनाथ के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग आज यानी आठ अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बार श्रद्धालुओं को पहले से ही सूचित कर दिया गया है कि बुकिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी. इसके लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुकिंग पोर्टल दोपहर 12 बजे से खोला जाएगा.
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के संचालन और बुकिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार हेली सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी तीन हेलीपैड से संचालित होगी. यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से टिकट जारी किए जाएंगे
इस बार दो मई से 31 मई तक के लिए हेली सेवा की बुकिंग उपलब्ध कराई जा रही है. इसके बाद की तारीखों के लिए अलग से बुकिंग की घोषणा की जाएगी. बुकिंग केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही की जाएगी, किसी भी अन्य माध्यम से टिकट नहीं बेचे जाएंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी दलाल या फर्जी वेबसाइट से टिकट न खरीदें
हेली सेवा की एकतरफा कीमत की बात करें तो गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8532 रुपये, फाटा से 6062 रुपये और सिरसी से 6060 रुपये प्रति यात्री निर्धारित की गई है. सेवा के दौरान यात्रियों को अपनी आईडी प्रूफ और बुकिंग कंफर्मेशन साथ लाना अनिवार्य होगा
इस बार हेली सेवा की निगरानी और पारदर्शिता के लिए प्रशासन ने आईटी सिस्टम को और मजबूत किया है. बुकिंग के समय यात्री अपनी सुविधा अनुसार तिथि, हेलीपैड और समय का चयन कर सकेंगे. केदारनाथ यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए यह व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है.
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर अपनी बुकिंग कर लें और यात्रा से पहले पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी करें, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.