Udham Singh Nagar News: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ढाई साल पहले उसकी जान पहचान एक युवक से रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के पास हुई थी. जानकारी देते हुए उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से एक युवती के द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो हिन्दू धर्म की है और ढाई साल पहले उसकी जान पहचान एक युवक से रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के पास हुई थी. युवक के द्वारा उसको अपना नाम राहुल बताया था और उससे दोस्ती की. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और उसके बाद युवक शादी के लिए दबाव बनाने लगा.

Continues below advertisement

बाद में युवती को पता चला कि युवक का नाम राहुल नहीं बल्कि उसका असली नाम शकील है इतना ही नहीं युवक शकील पहले से ही शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. जिसके बाद पूरी जानकारी युवती के द्वारा अपने परिजनों को दी गई और पुलिस से पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की गई. लेकिन ट्रांजिट केम्प थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो बीजेपी नेत्री को मामले की जानकारी मिली और बीजेपी नेत्री स्वेता मिश्रा ने युवती के साथ ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर दी उसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. 

बीजेपी ने्त्री ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए

Continues below advertisement

वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्वेता मिश्रा के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और कहा कि लव जिहाद के मामले में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस की भूमिका सही नहीं है इतना गंभीर मामला होने के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई और उसके बाद बीजेपी नेताओं के दखल देने के बाद पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती के द्वारा तहरीर देकर एक युवक पर नाम बदलकर दोस्ती करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए हैं. पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में समिति जल्द जारी करेगी यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा, लोगों से मांगे गए विचार