Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने नए साल पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराया और हमारे देश के 'बेगमपुरा राष्ट्र' बनने की कल्पना की. उन्होंने नए साल में अपने संकल्प भी दोहराए. 

Continues below advertisement

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा- 'नये साल की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं. नव वर्ष में हम यह संकल्प करते है की इस देश के शोषित, वंचित और बहुजन समाज के अधिकार व न्याय की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाकर, बाबा साहेब का अधूरा सपना पूरा करेंगे. हमारा देश बेगमपुरा राष्ट्र बने. जय भीम, जय भारत, जय संविधान.'

जानें- क्या है 'बेगमपुरा राष्ट्र'चंद्रशेखर आजाद अक्सर तमाम मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं और अपने पक्ष की बात को रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में जिस बेगमपुरा राष्ट्र की कल्पना की है उसका जिक्र महान संत गुरु रविदास ने अपनी वाणियों में किया था, उन्होंने एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना की थी, जिसमें सभी लोग समान हों और खुश रहे. इसे उन्होंने बेगमपुरा का नाम दिया था. बेगमपुरा ऐसे ही राष्ट्र की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अवधारणा है. जिसका जिक्र भक्तिकाल में गुरु रविदास ने किया था. गुरु रविदास जी ने एक ऐसा बेगमपुरा या शहर और देश बसाने की बात कही ती जहां दुख-तकलीफ, शोषण और किसी का उत्पीड़न न हो. जहां सब सुखी रहे..कोई दुखी न हो. 

वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा- 'देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शान्ति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनायें। सभी मेहनतकश लोगों का जीवन संघर्ष सफल होकर उनकी ज़िन्दगी को ख़ुश व ख़ुशहाल बनाए, यही कुदरत से कामना.' 

मोहम्मद कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर सियासी हलचल तेज, अब स्वामी रविंद्र पुरी ने दी प्रतिक्रिया